sad whatsapp video status || sad hindi shayari || female voice
marr hi na jau kahin tujhe soch soch k
sari sari raat na sote mere nain hai
teri yaad pal pal aa rahi pagl
na ankhon mein nind hai na dil ko chain hai..!!
sad whatsapp video status || sad hindi shayari || female voice
marr hi na jau kahin tujhe soch soch k
sari sari raat na sote mere nain hai
teri yaad pal pal aa rahi pagl
na ankhon mein nind hai na dil ko chain hai..!!
पहली धड़कन भी मेरी धडकी थी तेरे भीतर ही,
जमी को तेरी छोड़ कर बता फिर मैं जाऊं कहां.
आंखें खुली जब पहली दफा तेरा चेहरा ही दिखा,
जिंदगी का हर लम्हा जीना तुझसे ही सीखा.
खामोशी मेरी जुबान को सुर भी तूने ही दिया,
स्वेत पड़ी मेरी अभिलाषाओं को रंगों से तुमने भर दिया.
अपना निवाला छोड़कर मेरी खातिर तुमने भंडार भरे,
मैं भले नाकामयाब रही फिर भी मेरे होने का तुमने अहंकार भरा.
वह रात छिपकर जब तू अकेले में रोया करती थी,
दर्द होता था मुझे भी, सिसकियां मैंने भी सुनी थी.
ना समझ थी मैं इतनी खुद का भी मुझे इतना ध्यान नहीं था,
तू ही बस वो एक थी, जिसको मेरी भूख प्यार का पता था.
पहले जब मैं बेतहाशा धूल मैं खेला करती थी,
तेरी चूड़ियों तेरे पायल की आवाज से डर लगता था.
लगता था तू आएगी बहुत डाटेंगी और कान पकड़कर मुझे ले जाएगी,
माँ आज भी मुझे किसी दिन धूल धूल सा लगता है.
चूड़ियों के बीच तेरी गुस्से भरी आवाज सुनने का मन करता है,
मन करता है तू आ जाए बहुत डांटे और कान पकड़कर मुझे ले जाए.
जाना चाहती हूं उस बचपन में फिर से जहां तेरी गोद में सोया करती थी,
जब काम में हो कोई मेरे मन का तुम बात-बात पर रोया करती थी.
जब तेरे बिना लोरियों कहानियों यह पलके सोया नहीं करती थी,
माथे पर बिना तेरे स्पर्श के ये आंखें जगा नहीं करती थी.
अब और नहीं घिसने देना चाहती तेरे ही मुलायम हाथों को,
चाहती हूं पूरा करना तेरे सपनों में देखी हर बातों को.
खुश होगी माँ एक दिन तू भी,
जब लोग मुझे तेरी बेटी कहेंगे.
saal ho gya tainu dekhe bina
pata ni tu kive hona
tu taa chhad gya c ikalla mainu
kehnde loki likhiyaa hunda aashq di kismat ch kalla rona
ਸਾਲ ਹੋ ਗਿਆ ਤੈਨੂੰ ਦੇਖੇਂ ਬਿਨਾ
ਪਤਾ ਨੀ ਤੂੰ ਕਿਦਾਂ ਹੋਣਾ
ਤੂੰ ਤਾ ਛੱਡ ਗਿਆ ਸੀ ਇਕੱਲਾ ਮੈਨੂੰ
ਕੇਹਂਦੇ ਲੋਕੀਂ ਲਿਖਿਆ ਹੂੰਦਾ ਆਸ਼ਕ ਦੀ ਕਿਸਮਤ ਚ ਕਲਾਂ ਰੋਣਾ
—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷