Skip to content

Bharosa paala hai || hindi poetry

मैंने मेरे मन में

एक भरोसा पाला

उसे कभी क़ैद नहीं किया

वह जब-जब उड़ा फिर लौट आया

चिड़िया जैसे नन्हे पंख उगे

धरती के गुरुत्व के विरुद्ध पहली उड़ान

पहला लक्षण था आज़ादी की चाहना का

भरोसे के भीतर एक और भरोसा जन्मा

और ये सिलसिला चलता रहा

अब इनकी संख्या इतनी है

कि निराश होने के लिए

मुझे अपने हर भरोसे के पंख मरोड़कर

उन्हें अपाहिज बनाना होगा!

करना होगा क़ैद

जो मैं कर नहीं पाऊँगी

हैरानी! मैं ऐसा सोच भी पाई

अपनी इस सोच पर बीती रात घंटों सोचा

ख़ुद पर लानतें फेंकीं

कोसा ख़ुद को

मन ग्लानि से भर उठा

आँखों के कोने भीगते गए

और फिर इकठ्ठा किया अपना सारा प्यार

उनके पंखों को सहलाया

हर एक भरोसे को पुचकारा

उनके सतरंगे पंखों को

आज़ादी के एहसास से भरते देखा

सुबह तक वे एक लंबी उड़ान पर निकल चुके थे

उनकी अनुपस्थिति में

मैं निराश!

पर जान पा रही थी कि शाम तक वे लौट आएँगे

यह वह भरोसा है

जिसके पंख अभी उगने बाक़ी हैं

जो अभी ही है जन्मा!

Title: Bharosa paala hai || hindi poetry

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Rules to submit post to zindagiterenaam.com

We have some rules that user must follow while submitting the shayari posts otherwise your posts will be rejected. Below are those:

  • Your submitted shayari post should be your original one and it should not be copied or screenshots.
  • Any hyperlinks/back-links will not be accepted.
  • Any unreadable shayari post, post not in punjabi, hindi or english language will be rejected.
  • No watermark or trademark (except zindagiterenaam.com or author’s name) will be accepted.
  • Posts with abusive words, promoting/de-promoting of political parties, communities and religion will be rejected.

Title: Rules to submit post to zindagiterenaam.com


Tere dil de kareeb || true love Punjabi shayari

Sab ton vadh ke asi khushnasib hoye haan😇
Tere dil de Jo sajjna kareeb hoye haan❤️..!!

ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕੇ ਅਸੀਂ ਖੁਸ਼ਨਸੀਬ ਹੋਏ ਹਾਂ😇
ਤੇਰੇ ਦਿਲ ਦੇ ਜੋ ਸੱਜਣਾ ਕਰੀਬ ਹੋਏ ਹਾਂ❤️..!!

Title: Tere dil de kareeb || true love Punjabi shayari