Skip to content

Birbal story || hindi story

 

जब बीरबल बच्चा बना

एक दिन बीरबल दरबार में देर से पहुंचा। जब बादशाह ने देरी का कारण पूछा तो वह बोला, “मैं क्या करता हुजूर ! मेरे बच्चे आज जोर-जोर से रोकर कहने लगे कि दरबार में न जाऊं। किसी तरह उन्हें बहुत मुश्किल से समझा पाया कि मेरा दरबार में हाजिर होना कितना जरूरी है। इसी में मुझे काफी समय लग गया और इसलिए मुझे आने में देर हो गई।”

बादशाह को लगा कि बीरबल बहानेबाजी कर रहा है।

बीरबल के इस उत्तर से बादशाह को तसल्ली नहीं हुई। वे बोले, “मैं तुमसे सहमत नहीं हूं। किसी भी बच्चे को समझाना इतना मुश्किल नहीं जितना तुमने बताया। इसमें इतनी देर तो लग ही नहीं सकती।”

बीरबल हंसता हुआ बोला, “हुजूर ! बच्चे को गुस्सा करना या डपटना तो बहुत सरल है। लेकिन किसी बात को विस्तार से समझा पाना बेहद कठिन।”

अकबर बोले, “मूर्खों जैसी बात मत करो। मेरे पास कोई भी बच्चा लेकर आओ। मैं तुम्हें दिखाता हूं कि कितना आसान है यह काम।” “ठीक है, जहांपनाह !” बीरबल बोला, “मैं खुद ही बच्चा बन जाता हूँ और वैसा ही व्यवहार करता हूं। तब आप एक पिता की भांति मुझे संतुष्ट करके दिखाएं।”

फिर बीरबल ने छोटे बच्चे की तरह बर्ताव करना शुरू कर दिया। उसने तरह-तरह के मुंह बनाकर अकबर को चिढ़ाया और किसी छोटे बच्चे की तरह दरबार में यहां-वहां उछलने-कूदने लगा। उसने अपनी पगड़ी जमीन पर फेंक दी। फिर वह जाकर अकबर की गोद में बैठ गया और लगा उनकी मूछों से छेड़छाड़ करने।

बादशाह कहते ही रह गए, “नहीं…नहीं मेरे बच्चे ! ऐसा मत करो। तुम तो अच्छे बच्चे हो न।” सुनकर बीरबल ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। तब अकबर ने कुछ मिठाइयां लाने का आदेश दिया, लेकिन बीरबल जोर-जोर से चिल्लाता ही रहा।

अब बादशाह परेशान हो गए, लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा। वह बोले, “बेटा ! खिलौनों से खेलोगे ? देखो कितने सुंदर खिलौने हैं।” बीरबल रोता हुआ बोला, “नहीं, मैं तो गन्ना खाऊंगा।” अकबर मुस्कराए और गन्ना लाने का आदेश दिया।

थोड़ी ही देर में एक सैनिक कुछ गन्ने लेकर आ गया। लेकिन बीरबल का रोना नहीं थमा। वह बोला, “मुझे बड़ा गन्ना नहीं चाहिए, छोटे-छोटे टुकड़े में कटा गन्ना दो।”

अकबर ने एक सैनिक को बुलाकर कहा कि वह एक गन्ने के छोटे-छोटे टुकड़े कर दे। यह देखकर बीरबल और जोर से रोता हुआ बोला, “नहीं, सैनिक गन्ना नहीं काटेगा। आप खुद काटें इसे।”

अब बादशाह का मिजाज बिगड़ गया। लेकिन उनके पास गन्ना काटने के अलावा और कोई चारा न था। और करते भी क्या ? खुद अपने ही बिछाए जाल में फंस गए थे वह।

गन्ने के टुकड़े करने के बाद उन्हें बीरबल के सामने रखते हुए बोले अकबर, “लो इसे खा लो बेटा।”

अब बीरबल ने बच्चे की भांति मचलते हुए कहा, “नहीं मैं तो पूरा गन्ना ही खाऊंगा।”

बादशाह ने एक साबुत गन्ना उठाया और बीरबल को देते हुए बोले, “लो पूरा गन्ना और रोना बंद करो।”

लेकिन बीरबल रोता हुआ ही बोला, “नहीं, मुझे तो इन छोटे टुकड़ों से ही साबुत गन्ना बनाकर दो।”

“कैसी अजब बात करते हो तुम ! यह भला कैसे संभव है ?” बादशाह के स्वर में क्रोध भरा था।

लेकिन बीरबल रोता ही रहा। बादशाह का धैर्य चुक गया। बोले, “यदि तुमने रोना बन्द नहीं किया तो मार पड़ेगी तब।”

अब बच्चे का अभिनय करता बीरबल उठ खड़ा हुआ और हंसता हुआ बोला, “नहीं…नहीं ! मुझे मत मारो हुजूर ! अब आपको पता चला कि बच्चे की बेतुकी जिदों को शांत करना कितना मुश्किल काम है ?”

बीरबल की बात से सहमत थे अकबर, बोले, “हां ठीक कहते हो। रोते-चिल्लाते जिद पर अड़े बच्चे को समझाना बच्चों का खेल नहीं।”

 

Title: Birbal story || hindi story

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Belief 💪💪 || English quotes

Only your belief can lead you somewhere rest all is transient..

Title: Belief 💪💪 || English quotes


Mere ly Jannat💖 || Punjabi kavita love

Mere lai har ik oh kwaab zannat aa
jis vich tu shaamil hunda aa
jisdi tu manzil hunda aa
mere lai har oh dehleez zannat aa
jithon di tu dakhil hunda aa
mere lai har oh lamhaa zannat aa
jis vich mainu tu haasil hunda aa
mere lai har oh ehsaas jannat aa
jadon lagda jida me dhadkan te tu dil hunda aa
mere lai har ik oh nadi jannat aa
jisda tu saahil hunda aa
mere lai har ik oh mushkil jannat aa
jihnu paar karn de tu kabil hunda aa

ਮੇਰੇ ਲਈ ਹਰ ਇੱਕ ਉਹ ਖੁਆਬ ਜੰਨਤ ਆ,
ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਤੂੰ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੁੰਦਾ ਆ,
ਮੇਰੇ ਲਈ ਹਰ ਇੱਕ ਉਹ ਰਾਹ ਜੰਨਤ ਆ,
ਜਿਸਦੀ ਤੂੰ ਮੰਜ਼ਿਲ ਹੁੰਦਾ ਆ,
ਮੇਰੇ ਲਈ ਹਰ ਉਹ ਦਹਿਲੀਜ਼ ਜੰਨਤ ਆ,
ਜਿੱਥੋਂ ਦੀ ਤੂੰ ਦਾਖਿਲ ਹੁੰਦਾ ਆ ,
ਮੇਰੇ ਲਈ ਹਰ ਉਹ ਲਮਹਾ ਜੰਨਤ ਆ,
ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਮੈਨੂੰ ਤੂੰ ਹਾਸਿਲ ਹੁੰਦਾ ਆ,
ਮੇਰੇ ਲਈ ਹਰ ਉਹ ਅਹਿਸਾਸ ਜੰਨਤ ਆ,
ਜਦੋਂ ਲਗਦਾ ਜਿੱਦਾ ਮੈਂ ਧੜਕਣ ਤੇ ਤੂੰ ਦਿਲ ਹੁੰਦਾ ਆ,
ਮੇਰੇ ਲਈ ਹਰ ਇੱਕ ਉਹ ਨਦੀ ਜੰਨਤ ਆ,
ਜਿਸਦਾ ਤੂੰ ਸਾਹਿਲ ਹੁੰਦਾ ਆ,
ਮੇਰੇ ਲਈ ਹਰ ਇੱਕ ਉਹ ਮੁਸ਼ਕਿਲ ਜੰਨਤ ਆ,
ਜਿਹਨੂੰ ਪਾਰ ਕਰਨ ਦੇ ਤੂੰ ਕਾਬਿਲ ਹੁੰਦਾ ਆ

Title: Mere ly Jannat💖 || Punjabi kavita love