tere naal bitaye pal jo safedeyaa thalle
sugaat vich ditiyaa jhanjraa te oh shalle
ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਬਿਤਾਏ ਪਲ ਜੋ ਸਫੈਦਿਆਂ ਥੱਲੇ
ਸੁਗਾਤ ਵਿੱਚ ਦਿੱਤੀਆਂ ਝਾਂਜਰਾਂ ਤੇ ਉਹ ਛੱਲੇ
tere naal bitaye pal jo safedeyaa thalle
sugaat vich ditiyaa jhanjraa te oh shalle
ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਬਿਤਾਏ ਪਲ ਜੋ ਸਫੈਦਿਆਂ ਥੱਲੇ
ਸੁਗਾਤ ਵਿੱਚ ਦਿੱਤੀਆਂ ਝਾਂਜਰਾਂ ਤੇ ਉਹ ਛੱਲੇ
कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया
कमबख्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी।