Skip to content

botal-nu-gal

  • by

Daaru Sad Shayari: Kinniya hi jitaan pichhon ajh fir aan baithiyan haaran ne tere jaan pichhon botal nu gal la leya yaara ne

Title: botal-nu-gal

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Haseen khwaab💝 || hindi shayari

Beechad kar Phir Milenge, Yakeen kitna tha.
Khwaab hi tha magar, Haseen kitna tha..💝 

बिछड़ कर फिर मिलेंगे, यकीन कितना था
ख्वाब ही था मगर, हसीन कितना था.. 💝 

Title: Haseen khwaab💝 || hindi shayari


Zindagi

उल्टे सीधे सपने पाले बैठे हैं

सब पानी में काँटा डाले बैठे हैं

इक बीमार वसीयत करने वाला है

रिश्ते नाते जीभ निकाल बैठे हैं

बस्ती का मामूल पे आना मुश्किल है

चौराहे पर वर्दी वाले बैठे हैं

धागे पर लटकी है इज़्ज़त लोगों की

सब अपनी दस्तार सँभाले बैठे हैं

साहब-ज़ादा पिछली रात से ग़ायब है

घर के अंदर रिश्ते वाले बैठे हैं

आज शिकारी की झोली भर जाएगी

आज परिंदे गर्दन डाले बैठे हैं

Title: Zindagi