Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Hindi Two Liners || best hindi 2 lines shayari
मांगने से पहले खुद को पूछो, क्या तुम रख पाओ गे।
चलने से पहले खुद को पूछो, कितना दूर जा पाओ गे।
………………………………………………………………….
मन जिनके नियंत्रण में है, वो राजा से भी अमीर होते ।
जो अपने मन को नियंत्रण नहीं कर पाते, वो भिखारी से भी गरीब होते ।
………………………………………………………………………
जो तुम्हे आता है, वो सीखो सही।
दूसरे को दूसरा कुछ आयेगा, लेकिन तुम रहना तुममे ही।
…………………………………………………………………..
बारिश निकलती है आँसू की तरह।
आसमान हल्का होता है, अंतरात्मा भी, महसूस करो जरा।
……………………………………………………………………
दिमाग जिनके हाथ में है, उनके कोई हथियार नहीं चाहिए।
क्यूंकि वो सही समय पर दिमाग लगा पाते, उलटी सीधी बिना बताये।
……………………………………………………………………………..
किसके अंदर क्या है, वो भगवान को भी नहीं पाता।
समय पर निकलता है वो, महाकाल बैठ के सुनता।
……………………………………………………………………………..
मैं अपने स्थान पर सही।
कौन मुझसे आगे है और कौन पीछे, मुझे पाता नहीं।
………………………………………………………………………………..
कौन कहां पर रहता है, मुझे कैसे पाता।
मैं तो अपने में खुश, आज़ादी इसे कहता।
Title: Hindi Two Liners || best hindi 2 lines shayari
2 lines sad dard shayari || Please don’t come in my dreams
Hath jodh k kehnde aa
chete aayiaa na kar ni
ਹੱਥ ਜੋੜ ਕੇ ਕਹਿੰਦੇ ਆ
ਚੇਤੇ ਆਇਆ ਨਾ ਕਰ ਨੀ
