चकना-चूर हुआ मैं ,तूने ही तो आके समेटा था मुझे
सबके बीच डूब रहा था सिर्फ तूने ही तो देखा था मुझसे ,
यादों मे बसर होके जब खुद को मर रहा था
एक तू ही तो थी जिसने रोका था मुझे ।
चकना-चूर हुआ मैं ,तूने ही तो आके समेटा था मुझे
सबके बीच डूब रहा था सिर्फ तूने ही तो देखा था मुझसे ,
यादों मे बसर होके जब खुद को मर रहा था
एक तू ही तो थी जिसने रोका था मुझे ।
🙋🙋
Tk_13__ में बैठता नही हूं रात में बाहर,,
बरना ये आसमान ये हवा ये चांद सितारे,
टूटते तारे ,, मुझे नहीं लगते उस के सामने प्यारे
अब तुम क्या जानो में
केसे जी रहा हु और किस के सहारे,, 🙅🙅
🎭🖇️🌍😊
Zakham pyar de dil e mera hass ke seh gya ishqe ch
Tenu soch laina fer hass laina ehi kamm reh gya ishqe ch😍..!!
ਜਖਮ ਪਿਆਰ ਦੇ ਦਿਲ ਏ ਮੇਰਾ ਹੱਸ ਕੇ ਸਹਿ ਗਿਆ ਇਸ਼ਕੇ ‘ਚ
ਤੈਨੂੰ ਸੋਚ ਲੈਣਾ ਫਿਰ ਹੱਸ ਲੈਣਾ ਇਹੀ ਕੰਮ ਰਹਿ ਗਿਆ ਇਸ਼ਕੇ ‘ਚ😍..!!