Skip to content

dard ko dard likhte ho

रात को रात, सुबह को सुबह लिखते हो

अच्छे को अच्छा बुरे को,बुरा लिखते हो

तुम्हें तो आदत है,दर्द को दर्द लिखने की

मतलब हम से बिल्कुल,जुदा लिखते हो

खुदा को तो, कभी लिखा ही नहीं तुमने

पत्थर को बना के मूरत,खुदा लिखते हो

तुम तो दुश्मनी में भी, करते हो व्यापार

बनकर हक़िम,ज़हर की दवा लिखते हो

बो तो लिख देता है,बेवफ़ाई को मज़बूरी 

भैरव क्यूं बेवफ़ा को, बेवफ़ा लिखते हो

Title: dard ko dard likhte ho

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


God love ❤#devotional

कान्हा तेरी भक्ति में मीरा बन जाऊ

राम तेरी भक्ति में शबरी बन जाऊ

तूने जो ना चाहा ऐसा कर जाऊ

तेरी खातिर मैं खुदको वार जाऊ

अगर हो साथ तेरा तो ऐसा मकाम पाऊँ

तेरे लिए सारी दुनिया से लड़ जाऊ 

तेरे आशीर्वाद से ही ये दुनिया संभली 

मेरी गिरते जिंदगी को तूने थामली

उसमे खुशियाँ तूने ही डाली

तेरे होने से ही हो सारे काज पूरे

बिना तेरे लगे मायूसी और ज़िंदगी अधूरी

Title: God love ❤#devotional


Dream || english quotes ||true line quotes

True line quotes || you are never too late to do what you have always dreamt of.
you are never too late to do what you have always dreamt of.