Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Miss u shayari || hindi love
💎💙💎💙🌹🌹🌹
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
💎💙💎💙🌹🌹🌹
Title: Miss u shayari || hindi love
Sookhi zameen || farmer shayari sad
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
वो जो खेतों की मेड़ो पर उदास बैठे हैं
उन्हीं की आंखों में अबतक ईमान बाकी है
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर
किसी का घर गिरवी है और किसी का लगान बाकी है
