Skip to content

Screenshot_2022_0609_073454-3b0f53f7

Title: Screenshot_2022_0609_073454-3b0f53f7

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sabar ki yeh zindagi

सबर की ये जिंदगी जाने  केबी मुक्क्मल फल दिलाएगी

खाक हुये खवाबों पर कब नई कली आएगी  ,

मसरूफ़ रहे हम सदा किताबों मे

क्या पता था जिंदगी का अशली सबक तो ठोकर शिखएगी ।

जो नोका जा रही ह दरीया के साथ

वो क्या ही वापिस किनारा दिखाएगी

अगर यू ही चलती रही खोवाबों की हकीकत से जंग

तो यकीनन जल्दी ही इंतकाल की खबर आएगी ।

Title: Sabar ki yeh zindagi


स्त्री हूं मैं

        स्त्री हूं मैं……

स्त्री हूं मैं मेरा कहां सम्मान होता है

मेरे कपड़ों से मेरा चरित्र भाप लिया जाता है।

अगर जींस या वेस्टर्न ड्रेस पहन लूं मैं

तो मैं बिगड़ी हुई मान ली जाती हूं।

अगर मैं साड़ी भी पहनूं तो भी

उसमे भी खोट नजर आती है।

मेरी साड़ी में भी कमिया ही नजर आती है।

यहां तो एक औरत भी औरत का सम्मान नही करती

एक औरत को दूसरी औरत में भी खोट नजर आती है।

मेरे कपड़ों में कोई कमी नहीं कमी तुम्हारी नज़र में है

मैं कुछ भी पहन लूं तुम्हे कमी नजर आनी ही है।

Title: स्त्री हूं मैं