Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
हटा ली आईने से धूल ए ग़ालिब || hindi shayari
हटा ली आइने से धूल ए ग़ालिब,
अब दामन मैला सा लगता है,
रूह तो नापाक थी ही,
अब आंगन भी मैला सा लगता है,
देखना ज़रूर के परिंदे भी छोड़ जायेंगे
बसेरा अपना उस दर से,
जिस दर पर मोहब्बत का मेला भी,
मैला सा लगता है...
Title: हटा ली आईने से धूल ए ग़ालिब || hindi shayari
Ruk jaati hai saari shikaaeyte || Hindi shayari
रूक 🙏जाती है सारी 🤔शिकायतें इन होंठो👄 तक आकर😬
जब मासूमियत 😃से वो कहते है अब 🤔मैंने क्या किया😥😥
