Skip to content

Deep Jalna nhi || True love shayari punjabi

Mere seene vich hai naam tera
ohda jikar kade me karna nahi
mere dil vich kade v hun tere siva
kise hor de naam da deep jalna nahi

ਮੇਰੇ ਸੀਨੇ ਵਿੱਚ ਹੈ ਨਾਮ ਤੇਰਾ,
ਉਹਦਾ ਜ਼ਿਕਰ ਕਦੇ ਮੈਂ ਕਰਨਾ ਨਹੀਂ,
ਮੇਰੇ ਦਿਲ ਵਿੱਚ ਕਦੇ ਵੀ ਹੁਣ ਤੇਰੇ ਸਿਵਾ,
ਕਿਸੇ ਹੋਰ ਦੇ ਨਾਮ ਦਾ ਦੀਪ ਜਲਨਾ ਨਹੀਂ

Title: Deep Jalna nhi || True love shayari punjabi

Tags:

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hindi poetry || desh poetry कविता – शहादत के बोल

माथे पे तिलक लगाकर कूद पड़े थे अंग़ारो पे,
माटी की लाज के लिए उनके शीश थे तलवारों पे।
भगत सिंह की दहाड़ के मतवाले वो निर्भर नहीं थे किन्ही हथियारों पे,
अरे जब देशहित की बात आए तो कभी शक ना करो सरदारों पे॥
आज़ादी की थी ऐसी लालसा की चट्टानों से भी टकरा गये,
चंद आज़ादी के रणबाँकुरो के आगे लाखों अंग्रेज मुँह की खा गये।
विद्रोह की हुंकार से गोरों पे मानो मौत के बादल छा गये,
अरे ये वही भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव है जिनकी बदौलत हम आज़ादी पा गये॥
आज़ादी मिली पर इंक़लाब की आग में अपने सब सुख-दुःख वो भूल गये,
जननी से बड़ी माँ धरती जिसकी ख़ातिर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु झूल गये॥
अब राह तक रही उस माँ को कौन जाके समझाएगा,
कैसे बोलेगा उसको की माँ अब तेरा लाल कभी नहीं आएगा।
बस इतना कहूँगा कि धन्य हो जाएगा वो आँचल जो भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सा बेटा पाएगा,
क्योंकि इस माटी का हर कण और बच्चा-बच्चा उसे अपने दिल में बसाएगा॥

Title: Hindi poetry || desh poetry कविता – शहादत के बोल


You’ll be responsible || Life lesson english quote

If you’re not ready for someone, don’t disturb them,
because in the #End, you’ll be responsible for every heart you break
and every tear drop that falls from their eyes.

Title: You’ll be responsible || Life lesson english quote