Skip to content

Dhuleyaa ni janda || punjabi shayari

kidaa lok sachaa pyaar bhul jaande
maitho jhootha pyaar bhuleyaa ni janda
eh kida har ik te dhul jande
maitho har ik te dhuleyaa ni janda

ਕਿਦਾਂ ਲੋਕ ਸਚਾ ਪਿਆਰ ਭੁਲ ਜਾਂਦੇ
ਮੇਥੋਂ ਝੂਠਾ ਪਿਆਰ ਭੁਲਿਆ ਨੀਂ ਜਾਂਦਾ
ਐਹ ਕਿਦਾਂ ਹਰ ਇੱਕ ਤੇ ਡੁੱਲ ਜਾਂਦੇ
ਮੇਥੋਂ ਹਰ ਇੱਕ ਤੇ ਡੁਲਿਆ ਨੀਂ ਜਾਂਦਾ

—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷

Title: Dhuleyaa ni janda || punjabi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Maa || hindi poetry || sad but true

मैं ये सोचता हूं मेरा हाल क्या होगा
जब मेरी मां का इंतकाल होगा
अभी तक मैने कोई फर्ज पूरा नहीं किया
अभी तक कोई उसका कोई कर्ज पूरा नहीं किया
मेरे पास अभी वक्त ही नही है
पर वो मुझसे सख्त भी नही है
वो मंजर कैसे देखूंगा
वो बदनसीबी का साल होगा
मेरी मां का जब इंतकाल होगा
ऐ खुदा बस इतनी सी दुआ है मेरी
खुश रहे जब तक मां है मेरी
मैं उस जन्नत में खो जाना चाहता हूं
अपनी मां के आंचल में सो जाना चाहता हूं
ये दौलत नही मैं प्यार लेना चाहता हूं
उससे आशीष को उधार लेना चाहता हूं
मैं पैसे का क्या करूंगा ये माल क्या होगा
जब मेरी मां का इंतकाल होगा
ऐसे खामोश रहूंगा तो वक्त बीत जायेगा
वो बूढ़ी हो जायेगी बुढ़ापा जीत जायेगा
जब तक जिंदा है पूजा करना चाहता हूं
और कोई ना दूजा करना चाहता हूं
अभी भी वक्त है ले लो आशीष को
वरना जीवन भर तुमको मलाल होगा
मैं ये सोचता हूं मेरा हाल क्या होगा
मेरी मां का जब इंतकाल होगा

Title: Maa || hindi poetry || sad but true


bechni padh rahi Wine || funny 2 lines

Na Kara koi Acha kaam bus Kara hai crime,
Banna tha don pr bechni pad rhi hai Wine,

Title: bechni padh rahi Wine || funny 2 lines