Skip to content

diltaanakhir

  • by

Title: diltaanakhir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


मेरे दिल पर तूने कैसा तीर चलाया

मेरे दिल पर तून्हे कैसा तीर चलाया,

हो गये टुकड़े दिल के,

कैसी वेवफाई का सिला दिखाया।

Title: मेरे दिल पर तूने कैसा तीर चलाया


मेरा मतलबी यार

कांटों से लिपट कर हम सो गए ,

वो फूलों पर करवट बदलते रहे,

वो सोए रहे सुकून से मखमली बिस्तर पर

और हम चिराग की तरह जलते रहे,,

अरे वो तो कब का छोड़ चुके थे मेरा साथ बीच रस्ते में,

और एक हम थे कि वो मेरे साथ है ये सोच कर बस चलते रहे,,

मैं तो हर मोड़ पर साथ था उनके, बचाता रहा उन्हें हर ठोकरों से,

और एक वो है जो मुझे ठोकर मारा कर चले गए, और हम खुद ही गिरते रहे संभलते रहे,,

फिर भी मुझे कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं,

हो जाए अगर मुकम्मल इश्क तो फिर वो इश्क ही क्या, ओर इश्क का मजा ही क्या,

यारो इश्क का मजा तो तब है जब दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे,                                                                  दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे।।

नितीश  कुमार ✍️

Title: मेरा मतलबी यार