सादा सी एक लड़की है,हूर नहीं है
जिस्म से दूर है, दिल से दूर नहीं है
कैसे तोलें, दौलत से मोहब्बत को
हमे चढ़ा दौलत का, फितूर नहीं है
Enjoy Every Movement of life!
सादा सी एक लड़की है,हूर नहीं है
जिस्म से दूर है, दिल से दूर नहीं है
कैसे तोलें, दौलत से मोहब्बत को
हमे चढ़ा दौलत का, फितूर नहीं है
💙दिल का दर्द ज़बाँ पे लाना मुश्किल है
अपनों पे इल्ज़ाम लगाना मुश्किल है
बार-बार जो ठोकर खाकर हँसता है
उस पागल को अब समझाना मुश्किल है
दुनिया से तो झूठ बोल कर बच जाएँ,
लेकिन ख़ुद से ख़ुद को बचाना मुश्किल है।
पत्थर चाहे ताज़महल की सूरत हो,
पत्थर से तो सर टकराना मुश्किल है।
जिन अपनों का दुश्मन से समझौता है,
उन अपनों से घर को बचाना मुश्किल है।
जिसने अपनी रूह का सौदा कर डाला,
सिर उसका उठाना मुश्किल है।💙
