सादा सी एक लड़की है,हूर नहीं है
जिस्म से दूर है, दिल से दूर नहीं है
कैसे तोलें, दौलत से मोहब्बत को
हमे चढ़ा दौलत का, फितूर नहीं है
सादा सी एक लड़की है,हूर नहीं है
जिस्म से दूर है, दिल से दूर नहीं है
कैसे तोलें, दौलत से मोहब्बत को
हमे चढ़ा दौलत का, फितूर नहीं है
Tera menu shaddna teri majboori samjha…
Ja tenu dhokhebaaz 💔…।।
ਤੇਰਾ ਮੈਨੂੰ ਛੱਡਣਾ ਤੇਰੀ ਮਜ਼ਬੂਰੀ ਸਮਝਾਂ…
ਜਾਂ ਤੈਨੂੰ ਧੋਖੇਬਾਜ਼ 💔…।।
बिछड़ते वक्त,एक दर्द और दे गया
दिल में रहा,फिर दिल ही ले गया
अब खाली बादल है, ज़िंदगी मेरी
वो सर्दी गर्मी, सारे मौसम ले गया
यही सोच कर रोता हूं, अक्सर मैं
किस जगह अपने, कदम ले गया
छोटी-छोटी बात,सोचने वाला मैं
क्यूं बड़ा फैसला, एकदम ले गया
तोहफ़े भी लिए, और दिए बहुत
वो खुशी ले गया, मैं गम ले गया
और फिर होतीं रहीं, बारिशे वहां
मैं जहां से भी आंखें, नम ले गया