पूरी तरह से आज दिल टूट गया मेरा,
हमसफ़र मुझसे जब रूठ गया मेरा,
गम के बादल यु छाए हुए थे,
आँखों से हुई बारिश सब डूब गया मेरा….
Enjoy Every Movement of life!
पूरी तरह से आज दिल टूट गया मेरा,
हमसफ़र मुझसे जब रूठ गया मेरा,
गम के बादल यु छाए हुए थे,
आँखों से हुई बारिश सब डूब गया मेरा….
एक बार ही जी भर क सज़ा क्यो नही देते?
में हरफ़-ए-ग़लत हूँ तो मिटा क्यो नही देते?
मोती हूँ तो दामन में पिरो लो मुझे अपने,
आँसू हूँ तो पलकों से गिरा क्यूँ नही देते?
साया हूँ तो साथ ना रखने की वजह क्या?
पत्थर हूँ तो रास्ते से हटा क्यूँ नही देते?
Mainu maaf kari, tainu pyaar kar baithan
mainu maaf kari, tere raah vich gaar ban baitha
ਮੈਨੂੰ ਮਾਫ ਕਰੀਂ, ਤੈਨੂੰ ਪਿਆਰ ਕਰ ਬੈਠਾ
ਮੈਨੂੰ ਮਾਫ ਕਰੀਂ, ਤੇਰੇ ਰਾਹ ਵਿੱਚ ਗਾਰ ਬਣ ਬੈਠਾ