Skip to content

Door se hi hath hila kar || hindi shayari

दूर से ही हाथ हिला के चला जाऊंगा।
मैं तुमसे नजरे मिला के चला जाऊंगा।

नजरअंदाज कर देना ज़माने की तरह तुम भी,
नशे में हूं चिल्लाऊंगा चिल्ला के चला जाऊंगा।

हर वजह खत्म कर दूंगा मैं अपने लौटने की,
मत सोचना कि उम्मीद दिला के चला जाऊंगा।

मिटा दूंगा हर एक निशानी मोहब्बत की,
मैं अपना आशियाना जला के चला जाऊंगा।

जिसकी खुशबू से महक उठे सारा जमाना,
मैं वो फूल चमन में, खिला के चला जाऊंगा।

याद रखो न रखो, फ़ैसला तुम्हारा है “शिवम”
मैं इक बार चेहरा, दिखला के चला जाऊंगा।
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀

Title: Door se hi hath hila kar || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Trust🙏 || keemat pani ki nahi || 2 lines on love

कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,

कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,

प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में…

कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं…🙏

Title: Trust🙏 || keemat pani ki nahi || 2 lines on love


Unki nazar🔥|| hindi shayari || love quotes || love shayari

Sanson ke rukne ki kya zaroorat thi “roop”
Maarne ki liye to unki ek nazar hi kaafi thi..!!

सांसों के रुकने की क्या ज़रूरत थी “रूप”
मारने के लिए तो उनकी एक नज़र ही काफी थी..!!

Title: Unki nazar🔥|| hindi shayari || love quotes || love shayari