Skip to content

Dosti || hindi kavita || poetry on dosti

दोस्ती
प्यार का मीठा दरिया है
पुकारता है हमें

आओ, मुझमें नहाओ
डूबकी लगाओ
प्यार का सौंधा पानी
हाथों में भर कर ले जाओ

आओ
जी भर कर गोता लगाओ
मौज-मस्ती की शंख-सीपियाँ
जेबों में भर कर ले जाओ

दोस्ती का दरिया
गहरा है, फैला है
इसमें नहीं तैरती
धोखे की छोटी नौका
कोशिश की तो
बचने का नहीं मिलेगा मौका

Title: Dosti || hindi kavita || poetry on dosti

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sanu ohna vicho na jaan || true love shayari

Sanu ohna vicho sajjna na jaan
Jo naata jod akk jandiyan..!!
Sade dil diyan ramzan pchan
Jo sidha tere takk jandiyan❤️..!!

ਸਾਨੂੰ ਉਹਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਸੱਜਣਾ ਨਾ ਜਾਣ
ਜੋ ਨਾਤਾ ਜੋੜ ਅੱਕ ਜਾਂਦੀਆਂ..!!
ਸਾਡੇ ਦਿਲ ਦੀਆਂ ਰਮਜ਼ਾਂ ਪਛਾਣ
ਜੋ ਸਿੱਧਾ ਤੇਰੇ ਤੱਕ ਜਾਂਦੀਆਂ❤️..!!

Title: Sanu ohna vicho na jaan || true love shayari


Ajh rootha dost || hindi friend shayari

आज रूठा हुवा इक दोस्त बहुत याद आया
अच्छा गुज़रा हुवा कुछ वक़्त बहुत याद आया.

मेरी आँखों के हर इक अश्क पे रोने वाला
आज जब आँख यह रोई तू बहुत याद आया .

जो मेरे दर्द को सीने में छुपा लेता था
आज जब दर्द हुवा मुझ को बहुत याद आया .

जो मेरी आँख में काजल की तारा रहता था
आज काजल जो लगाया तू बहुत याद आया .

जो मेरे दिल के था क़रीब फ़क़त उस को ही
आज जब दिल ने बुलाया तू बहुत याद आया

Title: Ajh rootha dost || hindi friend shayari