Skip to content
Life thoughts || zindagi || dukh shayari || punjabi status



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Adhoor ishq || hindi love poetry || shayari

यह अधूरा इश्क कब पूरा होगा
होगा भी जा अधूरा रहेगा
ना तुम आए ना पैगाम आया
तुम्हरे पैगाम का कब तक 
इंतजार रहेगा
कौन सी जगह है वोह 
जहा पर वोह सो गया
ना जाने कौन सी वोह गालियां है
जिस शहर की गलियों में खो गया

हम गलियों मै देख आए
ना गलियों मै वोह मिला
हम बात उसकी कर रहे
हमें छोड़ कर जो गया 
नाजने कौन सी वोह गालियां है
जिस शहर की गलियों में खो गया

हम पहचान बताते हैं उसकी
सफेद रंग और काले घने बाल है।
कहां रहते हैं वोह कोनसे गांव और शहर में
एकेले थे जा कोई नाल है।
काले रंग की पेंट और कमीज़ पहनते है।
एक हाथ मै डायरी और एक हाथ
मे कलम पकड़ कर रखते हैं।
उनकी चाहत सबसे ज्यादा डायरी से
और वोह डायरी को
सिने से जकड़ कर रखते है।
उनका नाम है हर्ष
जो शायरी करते थे
अब तो नाम उनका गुमनाम सा हो गया
ना जाने कौन सी वोह गालियां है
जिस शहर की गलियों में खो गया।

Title: Adhoor ishq || hindi love poetry || shayari


Koi hor nhi takkna || love Punjabi shayari || Punjabi status

Asool-e-ishq ke dil ch koi hor nhi rakhna
Asool-e-ishq ke tere bin koi hor nhi takkna..!!

ਅਸੂਲ-ਏ-ਇਸ਼ਕ ਕਿ ਦਿਲ ‘ਚ ਕੋਈ ਹੋਰ ਨਹੀਂ ਰੱਖਣਾ
ਅਸੂਲ-ਏ-ਇਸ਼ਕ ਕਿ ਤੇਰੇ ਬਿਨ ਕੋਈ ਹੋਰ ਨਹੀਂ ਤੱਕਣਾ..!!

Title: Koi hor nhi takkna || love Punjabi shayari || Punjabi status