Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Kahi dekhi hai tumen use || सच्चा साथी
कहीं देखा हैं तुमने उसे
जो मुझे सताया करता था
जब भी उदास होती थी मैं
मुझे हँसाया करता था
एक प्यार भरा रिश्ता था वो मेरा
जो मुझे अब भी याद आता हैं
खो गया वक्त के भँवर में कहीं
जो हर पल मेरे साथ होता था
आज एक अजनबी की तरह हाथ मिलाता हैं
जो छोटी से छोटी बात मुझे बताया करता था
कहीं मिले वो किसी मोड़ पर
तो उसे मेरा संदेशा देना
कोई है जो आज भी उसका इंतजार कर रहा है
जिसे वो मेरा सच्चा साथी बोला करता था.
Title: Kahi dekhi hai tumen use || सच्चा साथी
Har jagah tu e || sacha pyar shayari || shayari images || love lines

Bas jaan le enna ke har jagah tu tu te Bs tu e..!!
