Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
PAHILe PYAAR di satta || dard bhari shayari punjabi
Jo gaaba tainu pehla pyaar karda si
me haje v ohi haa me badleyaa ni
ae gallaa karniyaa taa karle mere naal
bas hun gal yaari laun d naa kari
teri ditiyaa satta pehlaa diyaa
me ohna ton hi hajje v samleyaa ni
ਜੋ ਗਾਬਾ ਤੈਨੂੰ ਪਹਿਲਾਂ ਪਯਾਰ ਕਰਦਾਂ ਸੀ
ਮੈਂ ਹਜੈ ਵੀ ਔਹੀ ਹਾਂ ਮੈਂ ਬਦਲੇਯਾ ਨੀ
ਐ ਗਲਾਂ ਕਰਨੀਆਂ ਤਾਂ ਕਰਲੇ ਮੇਰੇ ਨਾਲ
ਬਸ ਹੂਨ ਗਲ਼ ਯਾਰੀ ਲਾਉਣ ਦੀ ਨਾਂ ਕਰੀ
ਤੇਰੀ ਦਿਆਂ ਸਟਾ ਪੇਹਲੇ ਦਿਆ
ਮੈਂ ਓਹਨਾਂ ਤੋਂ ਹੀ ਹਜੈ ਵੀ ਸ਼ਮਲੇਆ ਨੀ
—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷
Title: PAHILe PYAAR di satta || dard bhari shayari punjabi
Tere liye || Hindi shayari
अपने जुल्फों के बादल से कभी दूर ना करना मुझे
जान मेरे पास जीने की वजह पहले ही बोहोत कम है।
अपनी बाहों की गर्माहट में मुझे हमेशा छुपा के रखना,जमाने को जवाब दे सकू इसके लिए वक्त भी कम है।
याद है मेरे हाथ के कट जाने पर तुमने कैसे मुझे अपनी ओर खींचा था ,अपनी प्यार भरी आंसू से मेरे लहू को रोका था।
तुमने बोला था न की महादेव से जो मांगो वो मिल जायेगा,साथ चलना चाहो तो रास्ता मिल जायेगा,मैने तेरी खुशियां मांगी थी,जब मंदिर की परिक्रमा कर रहे थे तब मैने तेरा दुपट्टा थाम लिया था, उन फेरो के बहाने तुम्हे अपना मान लिया था।
हा माना की मैं लिखता हु कभी तेरी याद में कभी तेरी फरयाद में,पर सच तो ये है की तुझे खोने से बोहोत डरता हूं।
मैं मुंह मोड़ लेता हु जो ये कहते है की मोहोब्बत दर्द देती है,कसम से तेरी पायल की खनक के लिए ये दर्द भी झेल लेता हूं।
और क्या हुआ जो मुस्किले है हम दोनो को एक होने में
तू इसी बात से डरती है न की रूखसती के वक्त कैसे संभलूंगा,तू चिंता न कर जन्नत में पहुंच कर तेरे लिया दुआ जरूर करूंगा।
