Skip to content

Screenshot_2020-05-27-22-37-02-260

Title: Screenshot_2020-05-27-22-37-02-260

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Na manzil rahi na raasta || shayari

ना मंजिल रही ना रास्ता रहा

ये कैसी उलझन में डाल दिया

ना मिल पा रहे है ना दूर जा रहे है 

ये कैसे वहम में हमको डाल दिया

Title: Na manzil rahi na raasta || shayari


ख़ुद पे भरोसा रखना || motivational hindi shayari

ज़िन्दगी के लिए इक ख़ास सलीक़ा रखना
अपनी उम्मीद को हर हाल में ज़िन्दा रखना

उसने हर बार अँधेरे में जलाया ख़ुद को
उसकी आदत थी सरे-राह उजाला रखना

आप क्या समझेंगे परवाज़ किसे कहते हैं।
आपका शौक़ है पिंजरे में परिंदा रखना

बंद कमरे में बदल जाओगे इक दिन लोगो
मेरी मानो तो खुला कोई दरीचा रखना

क्या पता राख़ में ज़िन्दा हो कोई चिंगारी
जल्दबाज़ी में कभी पॉव न अपना रखना

वक्त अच्छा हो तो बन जाते हैं साथी लेकिन
वक़्त मुश्किल हो तो बस ख़ुद पे भरोसा रखना

Title: ख़ुद पे भरोसा रखना || motivational hindi shayari