Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
BAADLON SA KABHI, MUJHPE GARAJ… || HINDI ALFAAZ ..
Humare saath saath
woh bhi guzar rahe hai,
bheege asmaan me
sukhe sapne pade hai.
Title: BAADLON SA KABHI, MUJHPE GARAJ… || HINDI ALFAAZ ..
Kya sitam hai || hindi poetry
वो भी हमको मिल गया है क्या सितम है,
ग़म ही ग़म है क्या ही क्या है क्या सितम है।
देख ले इक मर्तबा तेरी तरफ़ जो,
रात दिन मांगे दुआ है क्या सितम है।
ज़िंदगी मेरी कहीं बस बीत जाए
बे वफ़ा तो हो गया है क्या सितम है।
इश्क़ तेरा अब जहर सा हो गया है,
वो जहर ही अब दवा है क्या सितम है।
आज कल घर से निकलते ही नहीं हो,
यार तुमको क्या हुआ है क्या सितम है।




