फूल तो हमें सभी पसंद है
पर खुशबू सिर्फ गुलाब का पसंद है अच्छा लगता है..
वैसे तो हमें समुद्र भी पसंद है
पर डूबना हमें तुम्हारी आँखों में अच्छा लगता है..
फूल तो हमें सभी पसंद है
पर खुशबू सिर्फ गुलाब का पसंद है अच्छा लगता है..
वैसे तो हमें समुद्र भी पसंद है
पर डूबना हमें तुम्हारी आँखों में अच्छा लगता है..
मैं हूँ मुहब्बत,और मेरे मिटने का सवाल ही नहीं❤️
मैं रेत पर लिखी हुई कहानी नहीं
जो लहरों से मिट जाऊँ
मैं बारिश नहीं
जो बरस के थम जाऊँ
मैं हवा नहीं
जो तुम्हारे पास से गुज़र जाऊँ
मैं चाँदनी नहीं
जो रात के बाद ढल जाऊँ
तुम तो वो परवाने हो,
जो जलता रहेगा पर उफ़ तक नहीं करेगा💔
मैं शमा नहीं हूँ
जो परवाने को जला दु
मैं वो रंग हूँ
जो तेरी रूह पर चढ़कर कभी न उतरे
मैं तो वो मुहब्बत हूँ
जो तेरी रग-रग में लहू बन कर गर्दिश करे
Mann ✍️❤️
उसकी यादों में बसी मेरी जिंदगी,
उसकी ही यादों में दुनिया बदल जाती है!
दूर तो मुझसे बहुत है वो मगर
आज भी यादों में वो मुझसे मिलने आती है।