Skip to content

Fhool toh ham sabhi || hindi shayeri

फूल तो हमें सभी पसंद है

पर खुशबू सिर्फ गुलाब का पसंद है अच्छा लगता है..

वैसे तो हमें समुद्र भी पसंद है

पर डूबना हमें तुम्हारी आँखों में अच्छा लगता है..

Title: Fhool toh ham sabhi || hindi shayeri

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


मैं हूँ मुहब्बत ❤️❤️ || hindi shayari

मैं हूँ मुहब्बत,और मेरे मिटने का सवाल ही नहीं❤️

मैं रेत पर लिखी हुई कहानी नहीं
जो लहरों से मिट जाऊँ

मैं बारिश नहीं
जो बरस के थम जाऊँ

मैं हवा नहीं
जो तुम्हारे पास से गुज़र जाऊँ

मैं चाँदनी नहीं
जो रात के बाद ढल जाऊँ

तुम तो वो परवाने हो,
जो जलता रहेगा पर उफ़ तक नहीं करेगा💔

मैं शमा नहीं हूँ
जो परवाने को जला दु

मैं वो रंग हूँ
जो तेरी रूह पर चढ़कर कभी न उतरे

मैं तो वो मुहब्बत हूँ
जो तेरी रग-रग में लहू बन कर गर्दिश करे

Mann ✍️❤️

Title: मैं हूँ मुहब्बत ❤️❤️ || hindi shayari


Tera naam Dil || yaad shayari

उसकी यादों में बसी मेरी जिंदगी,
उसकी ही यादों में दुनिया बदल जाती है!
दूर तो मुझसे बहुत है वो मगर
आज भी यादों में वो मुझसे मिलने आती है।

Title: Tera naam Dil || yaad shayari