Skip to content

Fursat || hindi shayari || two line shayari

Hindi shayari ~| Kabhi fursat mile to baith kar sochenge
Zimkedaari humein fursat kyu nhi deti
Kabhi fursat mile to baith kar sochenge
Zimkedaari humein fursat kyu nhi deti

Title: Fursat || hindi shayari || two line shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry

हाँ, मैं तीखा बोलता हूँ
सच बोलता हूँ
कड़वा बोलता हूँ
लेकिन, बुरा नहीं हूं मैं।
दिखावे की मीठी बोली नहीं बोलता
पीठ पीछे किसी की शिकायत नहीं करता
मन में दबाकर कोई बैर भाव नहीं रखता
कुंठित विचार नहीं पालता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
किसी का बुरा नहीं चाहता
किसी पर छुपकर वार नहीं करता
कभी ह्रदय छलनी हो जाए तो
छुपकर अकेले रो लेता
सबकी मदद दिल से करता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
अपनी जिम्मेदारियों से बैर नहीं मुझे
कर्म ही मेरी पहचान है
छलावे के रिश्ते बनाना नहीं आता मुझे
बुरे वक्त में साथ छोड़ना नहीं सीखा मैंने
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
मौकापरस्त दुनिया ने दिल दुखाया मेरा
फिर भी चुप रहा मैं..
आवाज उठाई कभी जो मैंने
बुरा मान लिया जमाने ने
वक्त नहीं अब मेरे पास इन से उलझने का
हाँ, मैं मौन हूं..
लेकिन,
बुरा नहीं हूं मैं।।

Title: बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry


Mohabbat hai koi lagaav nai

मोहब्बत है कोई लगाव नहीं,

मोहब्बत है कोई लगाव नहीं,

कांटो भरी रह है कोई फुलो की चादर नहीं,

अगर हंस के गुजर दिए हर लम्हे तो,

अगर हंस के गुजर दिए हर लम्हे तो,

वो मोहब्बत कैसी,

क्या मोहब्बत तो तुम्हें रोना भी सिखाती है…

Title: Mohabbat hai koi lagaav nai