Skip to content

Gajal || maa sabse badhi hai

गजल (बे बहर)

 जाने क्या हो गया है कैसी इम्तिहान की घड़ी है,
एक आशिक पे ये कैसी सजा आन पड़ी है!

 आस भी क्या लगाएं अबकी होली पे हम उनसे,
दुनिया की ये खोखली रस्में तलवार लिए खड़ी है!

 मैंने देखें हैं गेसुओं के हंसते रुखसार पे लाली
मगर हमारे चेहरे पे फिर आंसुओं की लड़ी है!

 दर्द है, हिज्र है,और धुंधली सी तस्वीर का साया भी
तुम महलों में रहते हो तुमको हमारी क्यों पड़ी है !!

 कैसे मुकर जाऊं मैं खुद से किए वादों से अभी,
अब मेरे हाथों में ज़िम्मेदारियों की हथकड़ी है!

 तुमको को प्यार है दौलत ए जहां से अच्छा है,
मगर इस जहान में मेरे लिए मां सबसे बड़ी है !!

 

 

Title: Gajal || maa sabse badhi hai

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


BAADLON SA KABHI, MUJHPE GARAJ… || HINDI ALFAAZ ..

Humare saath saath
woh bhi guzar rahe hai,

bheege asmaan me
sukhe sapne pade hai.

Title: BAADLON SA KABHI, MUJHPE GARAJ… || HINDI ALFAAZ ..


E Naseeb || hindi shayari || sad but true shayari

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है 🥀

Title: E Naseeb || hindi shayari || sad but true shayari