Main ishq kita si tu vyapar kita,
Galti Teri nahi galti ta Meri si
Kyoki tu nahi
main tanu pyaar kita si….
website is on Sale, Contact to buy
Main ishq kita si tu vyapar kita,
Galti Teri nahi galti ta Meri si
Kyoki tu nahi
main tanu pyaar kita si….
वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें ,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें,
ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई ,
ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें,
कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ ,
अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें,
कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था ,
वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैनें |