गमों से मुलाकात हमारी है,
दिल से हारे हैं हम,
दिल के आइने में,
तस्वीर तुम्हारी हैं।
गमों से मुलाकात हमारी है,
दिल से हारे हैं हम,
दिल के आइने में,
तस्वीर तुम्हारी हैं।
ज़िन्दगी के लिए इक ख़ास सलीक़ा रखना
अपनी उम्मीद को हर हाल में ज़िन्दा रखना
उसने हर बार अँधेरे में जलाया ख़ुद को
उसकी आदत थी सरे-राह उजाला रखना
आप क्या समझेंगे परवाज़ किसे कहते हैं।
आपका शौक़ है पिंजरे में परिंदा रखना
बंद कमरे में बदल जाओगे इक दिन लोगो
मेरी मानो तो खुला कोई दरीचा रखना
क्या पता राख़ में ज़िन्दा हो कोई चिंगारी
जल्दबाज़ी में कभी पॉव न अपना रखना
वक्त अच्छा हो तो बन जाते हैं साथी लेकिन वक़्त मुश्किल हो तो बस ख़ुद पे भरोसा रखना
Je tere wang tera vi koi dil tod dewe
Taan mere kol aa jawi
Menu mere varge lokan naal sandeep mohobbat bhut hai 🙃❤️
ਜੇ ਤੇਰੇ ਵਾਂਗ ਤੇਰਾ ਵੀ ਕੋਈ ਦਿਲ ਤੋੜ ਦੇਵੇ
ਤਾਂ ਮੇਰੇ ਕੋਲ ਆ ਜਾਵੀਂ
ਮੈਨੂੰ ਮੇਰੇ ਵਰਗੇ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ ਸੰਦੀਪ ਮਹੱਬਤ ਬਹੁਤ ਹੈ 🙃❤️