Skip to content

InShot_20240910_001615075

Title: InShot_20240910_001615075

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


जिंदगी भर || zindagi bhar || hindi shayari

अब ना होगा तेरा साथ जिंदगी भर , रहेगा बस यही एक मलाल जिंदगी भर ।
मेरी हसरतें तेरी खुशियों में कहीं गुम हो गई , हम तलाशते रह गए जीने की वजह जिंदगी भर ।।
हाशिए पर है अब मेरे ख्वाबों की हकीकत , ख्याल भी तेरा रहा ताउम्र जिंदगी भर ।
पूछता रहा सवाल कि क्यों खुद से रूठे हैं , असर तेरी मोहब्बत का जख्म बना रहा जिंदगी भर ।।

Title: जिंदगी भर || zindagi bhar || hindi shayari


Teri Berukhi || Hindi Girlish Shayari

तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गयी हूँ..!!!

Title: Teri Berukhi || Hindi Girlish Shayari