Skip to content

Screenshot_2023_0228_070923-395490e1

Title: Screenshot_2023_0228_070923-395490e1

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sacha Pyar || mainu ni laghda || 2 lines shayari

mainu ni lagda o pyaar sacha hunda e
jo thonu apneyaa ton door kar dewe

ਮੈਨੂੰ ਨੀ ਲੱਗਦਾ ਓ ਪਿਆਰ ਸੱਚਾ ਹੁੰਦਾ ਏ..
ਜੋ ਥੋਨੂੰ ਆਪਣਿਆ ਤੋਂ ਹੀ ਦੂਰ ਕਰ ਦੇਵੇ..

Title: Sacha Pyar || mainu ni laghda || 2 lines shayari


Shayari on siblings || bhai behen

ये रिश्ता है हंसी मजाक का,
हंसी वाली मुस्कान और गम वाले आंसू का,
छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाने का,
और फिर खुद ही मान जाने का,
यह रिश्ता है भाई और बहन का…!!

बहन वो जो हर आंसू छुपा दे भाई की खुशी के लिए,
और भाई वो जो हर हद पार कर दे बहन की खुशी के लिए,
बहन वो जो है राखी पर अपने प्यार को,
धागे में संजोकर भाई की कलाई पर बांध दें,
और भाई वो जो बहन की तकलीफ को,
देखकर दुनिया का हर बंधन तोड़ दे…!!

यह रिश्ता है चिड़ने का और चिड़ाने का,
शरारतों के पिटारो का,
कहीं और अनकही बातों का,
यह रिश्ता है बचपन की यादों का,
यह रिश्ता है प्यार की बगिया में विश्वास के फूल का…!!

जिसकी पंखुड़ी हर आंसू पी जाती है,
जिसको देखकर चेहरे पर सिर्फ खुशी रह जाती है,
जिसकी खुशबू जहन में और जिसकी तस्वीर यादों में,
हमेशा के लिए कैद हो जाती है,
यह रिश्ता है एक भाई का उसकी बहन से,
रिश्ता है मेरी राखी का तेरी कलाई से,
यह रिश्ता है भाई दूज के तिलक से,
रिश्ता है भाई और बहन का…!!
यह रिश्ता है भाई और बहन का…!!

Title: Shayari on siblings || bhai behen