Skip to content

Gulab🥀🧿 || love Hindi shayari || pyar izhaar shayari

Izhaar shayari || love Hindi shayari || gulab shayari



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Khote challe rahge Aa😢👌 || ishq shayari

ishq ch sareya nu chhadeya c
hun tere piche kalle rahge Aa
Asi 24 caret pure gold c🤔😏
hun bs khote chhalle rahge Aa..😢

ਇਸ਼੍ਕ ਚ ਸਾਰੇਯਾ ਨੁ ਛੜੈਯਾ ਸੀ
ਹੁਨ ਤੇਰੇ ਪੀਛੇ ਕਲੇ ਰਹਗੇ ਆ😐
ਅਸੀ 2️⃣4️⃣ ਕੈਰੇਟ ਪ੍ਯੋਰ✅ ਗੋਲ੍ੜ ਸੀ
ਹੁਨ ਬਸ ਖੋਟੇ ਛਲੇ ਰਹਗੇ ਆ…🤐💯

~~~~ Plbwala®️✓✓✓✓

Title: Khote challe rahge Aa😢👌 || ishq shayari


Badhte raho || मंज़िल की ओर…|| hindi poetry

सफर जारी है मंज़िल को पाने की।
जंग से लड़ना ही रीत है जहां की।।
बैठे रहने से कुछ भी नसीब नहीं ।
नसीब के भरोसे अकर्मण्यों ने ज़िन्दगी जियी।।

कर पूजन कर्म का तू।
मन में रख कर हौंसला । ।
हौंसला यदि हो बुलन्द।
तय होगा हर फासला।।
ज़िन्दगी समय से है , समय ही ज़िन्दगी ।
यूं न जाने दो समय को , नहीं मिलेगी कोई ख़ुशी।।
कर हर काम समय पर , ज़िन्दगी तुम्हे आसमान पर ला देगी ।
सफलता की सीढिया कदमों पर झुका देगी।।
लड़ो ज़िन्दगी की हर एक जंग से ।
न हारो वक़्त रूपी तुरंग से।।
पल पल अनमोल है ज़िन्दगी की ।
केवल परिश्रम हो तो मिलेगी हर ख़ुशी।।
मंज़िल को पाना आसान नहीं ।
पर मंज़िल को ही छोड़ देना हल नहीं । ।
पार कर राहों के कांटो को ।
बढ़ते रहो मंज़िल की ओर।।

Title: Badhte raho || मंज़िल की ओर…|| hindi poetry