Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
साथ आज भी रहती है
जाने कहाँ बैठकर देखती होगी, वो आज जहां भी रहती है..
नाराज़ है वो किसी बात को लेकर, सपनों में आकर कहती है..
मैं याद नहीं करता अब उसको, चुप-चाप देखकर सहती है..
वो चली गई भले दुनिया से, मेरे ज़हन में अब भी रहती है..
उसे चाहता हूँ पहले की तरह, ये तो वो आज भी कहती है..
किसी और संग मुझे देख-ले गर जो, वो आज भी लड़ती रहती है..
ना वो भूली ना मैं भुला, भले भूल गई दुनिया कहती है..
रहती थी पहले भी पास मेरे, मेरे साथ आज भी रहती है..
Title: साथ आज भी रहती है
APNE SAPNE

Bina dard de hanju vhae nai jande
bina pyar de rishte nibhae nai jande
zindagi vich ik gal yaad rakho
kise nu rwa k
apne sapne sjae nai jande