Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Mohobbat dard || hindi shayari
मोहब्बत तर्क की मैं ने गरेबाँ सी लिया मैं ने
ज़माने अब तो ख़ुश हो ज़हर ये भी पी लिया मैं ने
अभी ज़िंदा हूँ लेकिन सोचता रहता हूँ ख़ल्वत में
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैं ने
उन्हें अपना नहीं सकता मगर इतना भी क्या कम है
कि कुछ मुद्दत हसीं ख़्वाबों में खो कर जी लिया मैं ने
बस अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उम्मीदो
बहुत दुख सह लिए मैं ने बहुत दिन जी लिया मैं ने
Title: Mohobbat dard || hindi shayari
Badi mushqil naal rokde haan || true love Punjabi shayari || ghaint shayari images

Baar baar sajjna ishq Na jgaa..!!
