Skip to content

Holi holi izhaar || true love shayari || love lines

Rakhna c luka ke mein pyar tera dil vich
Par pagl dil Hun vasso bahr hoyi jnda e
Vass di nahi gall metho rok v nahi hunda
Holi holi Hun izhaar hoyi janda e..!!

ਰੱਖਣਾ ਸੀ ਲੁਕਾ ਕੇ ਮੈਂ ਪਿਆਰ ਤੇਰਾ ਦਿਲ ਵਿੱਚ
ਪਰ ਪਾਗਲ ਦਿਲ ਹੁਣ ਵੱਸੋਂ ਬਾਹਰ ਹੋਈ ਜਾਂਦਾ ਏ..!!
ਵੱਸ ਦੀ ਨਹੀਂ ਗੱਲ ਮੈਥੋਂ ਰੋਕ ਵੀ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾ
ਹੋਲੀ ਹੋਲੀ ਹੁਣ ਇਜ਼ਹਾਰ ਹੋਈ ਜਾਂਦਾ ਏ..!!

Title: Holi holi izhaar || true love shayari || love lines

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hindi shayari || best 2 lines shayari

ये साफ सफाई की बात नहीं, कोरोना ने लिखी खत।

इधर उधर थुकना मत।

…………………………………………..

गंगा की गोद में चलती है नाव, मृत शरीर भी।

समय का गोद में खिलती है सभ्यता और जंगली जानवर का अँधा बिस्वास भी।

……………………………………………

बचपन मासूम कली।

फल बनना और बड़ा होना- काला दाग में अशुद्ध कलि।

…………………………………………….

कीचड़ में भी कमल खिलता है।

अच्छे घर में भी बिगड़ा हुआ बच्चा पैदा होते है।

………………………………………………

इंसान का अकाल नहीं, इंसानियत की अकाल है।

डॉक्टर (सेवा) के अकाल नहीं, वैक्सीन (व्यवस्था) का अकाल है।

………………………………………………….

कुत्ते समझते है के कौन इंसान और कौन जानवर है।

बो इंसान को देख के पूंछ हिलाते है और जानवर को देख के भूँकते है।

………………………………………………………

जीविका से प्यारा है जिंदगी।

अगर साँस बंद है तो कैसे समझेंगे रोटी की कमी।

Title: Hindi shayari || best 2 lines shayari


Maana tumhe har baar dekhta hu || love shayari

माना तुम्हे हर बार देखता हूं,
हर बार पहली बार देखता हूं,
देखता हूं तुम्हे जब जुल्फें संवरती हो तुम,
उन जुल्फों को आइना बनके हर बार देखता हूं,
आंखो में रातें और सुर्खी में ग़ुलाब जैसे,
मेरे हाथ खाली जाम तुम्हारे होंठो में शराब जैसे,
जैसे हर बार तुम्हारा वो ख़्वाब देखता हूं,
तुम्हारे हाथों में मेरा दिया वो ग़ुलाब देखता हूं,
वक्त हो तो आना कभी इक हसरत बाकी है,
तुम्हे हर बार की तरह पहली बार देखना बाकी है...

Title: Maana tumhe har baar dekhta hu || love shayari