Skip to content

ibadat-love-punjabi-shayari

  • by

Title: ibadat-love-punjabi-shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Pehli mohobbat ka anjaam || sad hindi shayari

Har tanha raat mein ek naam yaad aata hai,
Kabhi subah kabhi shaam yaad aata hai,
Jab sochte hain kar lein dobara mohobbat,
Fir pehli mohobbat ka anzaam yaad aata hai..

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

Title: Pehli mohobbat ka anjaam || sad hindi shayari


रखना है तो दिल में रखना

रखना है तो दिल में रखना
इस मोहब्बत भरे चेहरे को,
ये वो चेहरा है जो 
रास्ते पर कभी नजर नहीं आता,
नज़र आते है गुलदस्ते कई
जब गलियों में गुजरता हूं,
मै उन गुलदस्तों के लिए
रास्ते पर कभी नज़र नहीं आता,
नजरबंद कर लेता हूं रास्ते सारे, 
दोस्तों के इंतेज़ार में,
यारों के अलावा रास्तों पर मुझे 
कोई नज़र नहीं आता....

Title: रखना है तो दिल में रखना