Skip to content

IMG_20210422_112459_415-1b6d3f5d

Title: IMG_20210422_112459_415-1b6d3f5d

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है || Hindi shayari or ghazal

अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है
दिया है हुस्न मौला ने दिखाना भी ज़रूरी है

इशारा तो करो कभी मुझको अपनी निगाहों से
अगर है इश्क़ मुझसे तो जताना भी ज़रूरी है

अगर कर ले सभी ये काम झगड़ा हो नहीं सकता
ख़ता कोई नजर आए छुपाना भी ज़रूरी है

अगर टूटे कभी रिश्ता तुम्हारी हरकतों से जब
पड़े क़दमों में जाकर फिर मनाना भी ज़रूरी है

कभी मज़लूम आ जाए तुम्हारे सामने तो फिर
उसे अब पेट भर कर के खिलाना भी ज़रूरी है

अगर रोता नजर आए कभी मस्जिद या मंदिर में
बड़े ही प्यार से उसको हँसाना भी ज़रूरी है

~ मुहम्मद आसिफ अली



I don’t want her to stop playing || SO sad Hindi true lines

mujhe daphanaane se pahale mera dil nikaal kar use de dena,
main nahi chaahata ke vo khelana chhodh de….

मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकाल कर उसे दे देना,
मैं नही चाहता के वो खेलना छोङ दे….

Before burying me take out my heart and give it to her,
I don’t want her to stop playing …

Title: I don’t want her to stop playing || SO sad Hindi true lines