Skip to content

Sajjna_bin_dil_ronda_sad_love_punjabi_shayari

Title: Sajjna_bin_dil_ronda_sad_love_punjabi_shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hindi safai shayari…..

सफाई वहां देना चाहिए
जहां उसे सुनने और समझने वाला एक खुला दिमाग हो ,
अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है तो
उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नजरों में गिरना है

Title: Hindi safai shayari…..


Hindi shayari || best 2 lines shayari

ये साफ सफाई की बात नहीं, कोरोना ने लिखी खत।

इधर उधर थुकना मत।

…………………………………………..

गंगा की गोद में चलती है नाव, मृत शरीर भी।

समय का गोद में खिलती है सभ्यता और जंगली जानवर का अँधा बिस्वास भी।

……………………………………………

बचपन मासूम कली।

फल बनना और बड़ा होना- काला दाग में अशुद्ध कलि।

…………………………………………….

कीचड़ में भी कमल खिलता है।

अच्छे घर में भी बिगड़ा हुआ बच्चा पैदा होते है।

………………………………………………

इंसान का अकाल नहीं, इंसानियत की अकाल है।

डॉक्टर (सेवा) के अकाल नहीं, वैक्सीन (व्यवस्था) का अकाल है।

………………………………………………….

कुत्ते समझते है के कौन इंसान और कौन जानवर है।

बो इंसान को देख के पूंछ हिलाते है और जानवर को देख के भूँकते है।

………………………………………………………

जीविका से प्यारा है जिंदगी।

अगर साँस बंद है तो कैसे समझेंगे रोटी की कमी।

Title: Hindi shayari || best 2 lines shayari