Things which exists for “REASON”
end with the end of “the REASON”
Things which exists for “REASON”
end with the end of “the REASON”
ਅੱਜ ਸਮਝ ਆਇਆ ਦਿਲਾਂ ਦੇ ਰਿਸ਼ਤੇ ਕੇੜੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ
ਹੋ ਜਾਣ ਵੱਖ ਪਾਵੇ ਦੂਰ ਹੋ ਕੇ ਵੀ ਨੇੜੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ 🫰🥀
Ajj samajh aaya dil de rishte kede hunde ne
Ho jaan vakh pave door ho ke vi nede hunde ne🫰🥀
माता पिता का कभी साथ न छोड़ना,
दिल उनका भूलकर भी न तोडना,
बहुत कुछ सहकरके तुम्हे बड़ा किये है!!
तुम्हे अपने पैरो पर खड़ा किये है,
तुम्हारे खुशियों के अलावा कुछ न चाह रखते है,
तुम्हारे मुस्कराहट के सिवा कुछ न मांग करते है!!
माता पिता का कभी साथ न छोड़ना,
दिल उनका भूलकर भी न तोडना,
खुद से पहले तुम्हे खिलाते थे!!
जब तुम रोते थे तो खुद बच्चे बन जाते थे,
खुद जागकर तुम्हे सुलाते थे,
घुटनों में बैठ के तुम्हे चलना सिखाते थे!!
माता पिता का कभी साथ न छोड़ना,
दिल उनका भूलकर भी न तोडना,
शिक्षक बन तुम्हे पढाया!!
दर्द सहते हुए भी तुम्हे हसाया,
तुम इस ओहदे पर पहुचे हो,
तुम्हे इस काबिल बनाया!!
माता पिता का कभी साथ न छोड़ना,
दिल उनका भूलकर भी न तोडना!!