Skip to content

itana, aasaan hoon ki || bewafa status hindi

itana, aasaan hoon ki har kisee ko samajh aa jaata hoon,
shaayad tumane hee… panne chhod chhod kar padha hai mujhe..

इतना, आसान हूँ कि हर किसी को समझ आ जाता हूँ,
शायद तुमने ही… पन्ने छोड़ छोड़ कर पढ़ा है मुझे..

Title: itana, aasaan hoon ki || bewafa status hindi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


आज भी उनसे मोहब्बत है

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

ये रात कटती है आज भी ख्याल में उनके

दीवानों सी वो मेरी हालत आज भी है 

किसी औरकी तस्वीर को उठती नहीं

बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफ़त आज भी है 

एक बार चाह कर चाहे दिल तोड़ दे वोह 

दिल तोड़ के जाने की इज़ाज़त उसे आज भी है 

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

 

Title: आज भी उनसे मोहब्बत है


हारा होगा दिल

कितना हारा होगा हमारा दिल

जब किसे ने सवारा होगा तुम्हारा दिल

टुकड़े इतने की गिन नही पाओ गी

टाके इतने की सिल नही पाओ गी

मेरी इस हालत पे भी मुंह मोड़ लिया

क्या प्थर हो गया है तुम्हारा दिल

Title: हारा होगा दिल