Skip to content

PicsArt_03-04-05.06.17

  • by

Title: PicsArt_03-04-05.06.17

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


तुम ही मेरे दुनिया हो……..

आजकल तुम्हारे बिना मुझे
कुछ भी अच्छा नहीं लगता है
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी ,
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम दुनिया की तरह न हो जाना।
ठहरी हुयी सी मेरी
एक शाम हो गए हो तुम
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम कहि ढल मत जाना
क्योकि तुमसे आगे मैंने
देखना अब छोड़ दिया है
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है
बिन तुम्हारे भी चलना
मैंने अब छोड़ दिया है

            तरुण चौधरी

Title: तुम ही मेरे दुनिया हो……..


Onha De Kahe Bol || lost in love shayari

Onha de kahe bol puga rahe haan,
Ohh sanu kiha karde c,
Hass de rhya karo tuc change lagde.
Bss aaj-kal hasde rehnde sara din,
Te smaa bita rahe haan…

ਤੇਰਾ ਰੋਹਿਤ…✍🏻

Title: Onha De Kahe Bol || lost in love shayari