Skip to content

Jeevan me weh tha || जो बीत गई

जीवन में वह था एक कुसुम,
थे उस पर नित्य निछावर तुम,
वह सूख गया तो सूख गया;
मधुवन की छाती को देखो,
सूखीं कितनी इसकी कलियाँ,
मुरझाईं कितनी वल्लरियाँ जो
मुरझाईं फिर कहाँ खिलीं;
पर बोलो सूखे फूलों पर
 कब मधुवन शोर मचाता है;
जो बीत गई सो बात गई!

जीवन में मधु का प्याला था,
तुमने तन-मन दे डाला था,
वह टूट गया तो टूट गया;
मदिरालय का आँगन देखो,
कितने प्याले हिल जाते हैं,
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं,
जो गिरते हैं कब उठते हैं;
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है!
जो बीत गई सो बात गई!     

मृदु मिट्टी के हैं बने हुए,
मधुघट फूटा ही करते हैं,
लघु जीवन लेकर आए हैं,
प्याले टूटा ही करते हैं,
फिर भी मदिरालय के अंदर
मधु के घट हैं, मधुप्याले हैं,
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं;
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट-प्यालों पर,
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है, चिल्लाता है!
जो बीत गई सो बात गई!

 

Title: Jeevan me weh tha || जो बीत गई

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Mil jawe tu menu || love shayari

Chan sharmaya,
Jad tare takkn lagge🙈
Es nacheez nu dekh,
Mehla vale Hassn lagge🙂
Teri Ada nu dekh
Panchi bhole diggan lagge😍
Mil jawe tu menu
Bin kande full laggan lagge😇

ਚੰਨ ਸ਼ਰਮਾਇਆ,
ਜਦ ਤਾਰੇ ਤੱਕਣ ਲੱਗੇ।🙈
ਇਸ ਨਾਚੀਜ ਨੂੰ ਦੇਖ,
ਮਹਿਲਾ ਵਾਲੇ ਹੱਸਣ ਲੱਗੇ।🙂
ਤੇਰੀ ਅਦਾ ਨੂੰ ਵੇਖ,
ਪੰਛੀ ਭੋਲੇ ਡਿੱਗਣ ਲੱਗੇ।😍
ਮਿਲ ਜਾਵੇ ਤੂੰ ਮੈਨੂੰ,
ਬਿਨ ਕੰਢੇ ਫੁੱਲ ਲੱਗਣ ਲੱਗੇ।😇

Title: Mil jawe tu menu || love shayari


Har zamaane mujhe sirf wahi ek || yaad shayari

हर जमाने में मुझे सिर्फ वही जमाना याद आया..
ये जमाना भी इस जमाने में उस जमाने के बाद आया..
बचपन के उस जमाने में, हम जो जमाना जिया करते थे..
ये जमाना उस जमाने जैसा नहीं, उस जमाने में जमाने का जो स्वाद आया..

Title: Har zamaane mujhe sirf wahi ek || yaad shayari