जीवन के दरिया में
एक कश्ती सा है मन
कहती हैं…
हालात की लहरें,
कि सफ़र में अभी
आज़माइश बाक़ी है!
समझाना मन को और
समझना उसे…
कि साथ है जब तक ये
हर गुंजाईश बाक़ी है।
Enjoy Every Movement of life!
जीवन के दरिया में
एक कश्ती सा है मन
कहती हैं…
हालात की लहरें,
कि सफ़र में अभी
आज़माइश बाक़ी है!
समझाना मन को और
समझना उसे…
कि साथ है जब तक ये
हर गुंजाईश बाक़ी है।
Duniyaan ch do cheezan mashhoor ne
ik mera style
te dujhi meri smile
ਦੁਨੀਆਂ ਚ ਦੋ ਹੀ ਚੀਜਾਂ ਮਹਸ਼ੂਰ ਨੇ,
ਇਕ ਮੇਰਾ Style 😎😎💅
ਤੇ ਦੁਜੀ ਮੇਰੀ Smile 😊😍😘 😚😚 👄👄 💋💋
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।