Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Kehna to hai hi
कभी सोचो वो किस्से,
कभी कहो वो बाते ,
कहना तो है ही,
तो वो दिन आज क्यों नहीं,
आँसुओं से ही सही ,
कह दो वो बाते,
कहना तो है ही,
आँखों की बरसातों से ही सही।
Title: Kehna to hai hi
गलत फ्रेमी
मेरे होंठों पे तेरा नाम था
मेरी आंखों में तेरा खाॉब था
सोचा की तेरे नाम जिंदगी कर दूं
लेकिन तु तो पहले ही किसी ओर का था
