Skip to content

IMG_20221009_184726_456-89fadb76

Title: IMG_20221009_184726_456-89fadb76

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tu Bewafa || Dard and Heart broken bewafa shayari

bewafa punjabi shayari || Tainu bewafa me kade kehna nai par tu bewafa mere dil de alfaaz  sadaa kehnde rehnge

Tainu bewafa me kade kehna nai
par tu bewafa mere dil de alfaaz
sadaa kehnde rehnge



इंतज़ार || intezAar || hindi love poetry

कुछ हलचल सी है सीने में
सुकून कुछ खोया – सा है
जाने कैसी है ये अनुभूति
दिल कुछ रोया – सा है
कुछ आहट सी आयी है
और दिल कुछ धड़का – सा है।

हाथ – पाँव में हो रही कंपन-सी
बेचैनी ये जानी पहचानी – सी है
सांसे भी है कुछ थमी – सी
कितने वक्त गुज़र गये इन्तजार में
मेरी आहें भी हैं कुछ जमी – सी।

पलकें अब मूँदने लगी हैं
साँसें अब क्षीण पड़ रही हैं
अब तो आ जाओ इन लम्हों में
जाने कब लौटोगे?
आने का वादा था और ना भी था तो,
तुम्हारा इन्तज़ार तो था..

सारी हदें तोड़ कर आ जाओ
दुनिया की रस्मों को छोड़ कर आ जाओ
चंद लम्हों के लिए ही,
अब तो आ जाओ
मेरे लिए.. सिर्फ मेरे लिए |

Title: इंतज़ार || intezAar || hindi love poetry