Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Honso ko raat din || motivational hindi
हौसलों को रात दिन, दिखला रही है देखिए
परबतों से लड़ रही, बल खा रही है देखिए
किसकी हिम्मत है जो, उसको रोक लेगा राह में
Title: Honso ko raat din || motivational hindi
Tujhe dil ne is kadar || संगम
तुझे दिल ने इस कदर चाहा है कि,
अब तो सांस भी तेरे नाम से चल रही हैं,
ये नज़रे तेरे दीदार से खुल रही हैं,
तेरे हाथों की नर्मी से मेरे चेहरे पर खुशी दमक रही है,
तेरी बातों से मेरे लब खिल रहे हैं,
मेरा मुझ में कुछ बचा ही नहीं,
अब तो मेरी जिंदगी तेरी जिंदगी से चल रही है।।
