Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Jhuthi kasmein || sad but true || two line Hindi shayari
Lag raha hai bhut jhuthi kasme khayi hai tumne meri
Din br din meri tabiyat kharab hoti ja rahi hai 🍂
लग रहा है बहुत झूठी कसमें खाई है तुमने मेरी
दिन पर दिन मेरी तबियत खराब होती जा रही है 🍂
Title: Jhuthi kasmein || sad but true || two line Hindi shayari
लगता है ये संसार बस संसार है || hindi poetry || life poetry
कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।
