Skip to content

Screenshot_2022-07-13-21-15-58-195_com.google.android.apps.docs-33e24b82

  • by

Title: Screenshot_2022-07-13-21-15-58-195_com.google.android.apps.docs-33e24b82

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hindi 2 Liners || two line thoughts

अब कोरोना हवा में।

जो सांस बंद कर के रहते है, सिर्फ वह ही बच पाएंगे।

कोरोना कोई रोग नहीं, सिर्फ एक भ्रम।

कलि की पाप को सामने लाए सत्य का धर्म।

मुर्ख राजा को सलाम करते है, इसलिए पंडित को नहीं पहचान पते।

पंडित सब को अच्छे तरह जानते है- वह मुर्ख को उपेक्षा करते है और राजा को थोड़ा नाचाते।

क्षमता राजा के हाथ में, व्यापारी के पास पैसा, बुद्धि पंडित के पास और ग़रीब हवा में।

कवि मुक्ति का सांस लेने की कोशिश करते हज़ार ज़ुल्म में ।

प्यार कानून की तरह अँधा होता।

उच्च नीच, अच्छा बुरा, हार जीत, पाप पुण्य वह नहीं मानता। 

प्यार में विचारधारा नहीं होता।

सब विचार जहां मिल जाता, वहां प्यार जन्म लेता।

कभी कभी दिल टूट जाते है, लेकिन विश्वास बदलता नहीं।

वह विजयी होते है, जो अपने विचार में सही।

आपका विचार आपके पास, वह दूसरे का धन नहीं।

दूसरे का विचार दूसरे के पास, उसमें आपका कोई हिस्सा नहीं।

Title: Hindi 2 Liners || two line thoughts


Chahwe tenu || true love punjabi shayari

Chahwe tenu pawe tenu es dil te koi zor nahi
Tu door reh bhawein kol reh sanu tere bina koi hor nhi❤️..!!

ਚਾਹਵੇ ਤੈਨੂੰ ਪਾਵੇ ਤੈਨੂੰ ਇਸ ਦਿਲ ‘ਤੇ ਕੋਈ ਜ਼ੋਰ ਨਹੀਂ
ਤੂੰ ਦੂਰ ਰਹਿ ਭਾਵੇਂ ਕੋਲ ਰਹਿ ਸਾਨੂੰ ਤੇਰੇ ਬਿਨਾਂ ਕੋਈ ਹੋਰ ਨਹੀਂ❤️..!!

Title: Chahwe tenu || true love punjabi shayari