Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
ik tara || Punjabi sayri

es duniyaa di bheed vich dil da suna suna raah eh
Tujhe dil ne is kadar || संगम
तुझे दिल ने इस कदर चाहा है कि,
अब तो सांस भी तेरे नाम से चल रही हैं,
ये नज़रे तेरे दीदार से खुल रही हैं,
तेरे हाथों की नर्मी से मेरे चेहरे पर खुशी दमक रही है,
तेरी बातों से मेरे लब खिल रहे हैं,
मेरा मुझ में कुछ बचा ही नहीं,
अब तो मेरी जिंदगी तेरी जिंदगी से चल रही है।।

