Skip to content

kamaal karte hai || महफ़िल शायरी

कमाल करते हैं
हमसे जलन रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते हैं
और चर्चे हमारे करते हैं।

                       मेरे लफ़्ज़ों को
                 महफूज कर लो दोस्तों.
              हमारे बाद बहुत सन्नाटा होगा,
              इस महफ़िल में.

Title: kamaal karte hai || महफ़िल शायरी

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


कुछ तो संभाल रखा है ……..

सौ ख्वाबों को मिला के एक ख्वाब देख रखा है ,

ज़िंदगी ने जाने फिर भी क्या हिसाब रखा है ,

तू मशरुफ़ है तेरी अहमत में,

और मैंने तेरे इंतज़ार को संभाल रखा है ।

 

माना दर्द की सौगात लाता है इश्क़ जाना ,

फिर भी मैंने अपनी मुलाकातों का गुलाब रखा है ,

तेरे साथ ही तो चल रहा है वजूद मेरा ,

तेरी यादों  का मैंने एक तकियाँ भिगो रखा है ।

 

तेरा यू इंतज़ार करवाना ,मेरे दिल को खा जाता है ,

फिर भी तुझसे मिलने का अरमान सजा रखा है ,

कभी आओ खुल के सामने जो मेरे तुम तो दिखाऊ ,

टूटे दिल मे भी तेरे लिए एक महल सजा रखा है ।  

                                     ………….अजय कुमार । 

Title: कुछ तो संभाल रखा है ……..


What hurts the most || English quotes || sad quotes

“what hurts the most?” 

When you realise that the person with whom you share each and every detail of the day, is slowly losing interest in you

Title: What hurts the most || English quotes || sad quotes