कभी सोचो वो किस्से,
कभी कहो वो बाते ,
कहना तो है ही,
तो वो दिन आज क्यों नहीं,
आँसुओं से ही सही ,
कह दो वो बाते,
कहना तो है ही,
आँखों की बरसातों से ही सही।
Enjoy Every Movement of life!
कभी सोचो वो किस्से,
कभी कहो वो बाते ,
कहना तो है ही,
तो वो दिन आज क्यों नहीं,
आँसुओं से ही सही ,
कह दो वो बाते,
कहना तो है ही,
आँखों की बरसातों से ही सही।
उससे प्यार बोहोत है ,
पर जताए कोन !
उसके लिए लिखता हु ,
पर सुनाए कोन !
उसके आशिको की लिस्ट में हैं हम भी ,
पर यार ये उसे बताए कोन !
Mujhe bhi yaad rakhna jab likho tareekh wafa ki
Mene bhi lutaya hai mohobbat mein sukoon apna🙃
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत में सकूँ अपना🙃