Skip to content

Khafa || love Hindi shayri || two line shayari

नज़र में ज़ख़्म-ए-तबस्सुम छुपा छुपा के मिला,
खफा तो था वो मगर मुझ से मुस्कुरा के मिला।❤️

Title: Khafa || love Hindi shayri || two line shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


आ भर लूं तुझे आंखों के प्याले में || hindi shayari love

आ भर लूं तुझे आंखों के प्यालों में,
कहीं और जाने दूं तो कैसे...
कोशिशें तो करता हूं हरपल,
आंखो में नमी आने दूं तो कैसे...
वो दौर भी इश्क़ का आकर
गुज़र गया इक लम्हा हो जैसे...
सिमट जाऊंगा सुलगती चंद लकड़ियों में
पर तेरे कानों तक ये बात जाने दूं तो कैसे...

Title: आ भर लूं तुझे आंखों के प्याले में || hindi shayari love


रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं || rishte hindi shayari

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!

Title: रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं || rishte hindi shayari